हादसे ने उजाड़ी रागिनी की दुनिया… पति और दो बेटों की मौत, जिसने भी सुना वह रो पड़ा

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र में जलालाबाद-कटरा मार्ग पर गांव चंदोखा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में बरेली के फतेहगंज पूर्वी निवासी ऑटो चालक और उनके दो पुत्रों की मौत हो गई, जबकि पत्नी और मासूम बेटी गंभीर घायल हुई हैं। दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ है। इसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उसका पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उधर, इस हादसे से एक परिवार की दुनिया उजड़ गई। पति और दो बेटों की मौत से घायल महिला बदहवास है। इधर, हादसे की खबर सुनते ही ऑटो चालक की बूढ़ी मां बेसुध हो गईं। मोहल्ले के लोगों ने उन्हें संभाला।

फतेहगंज पूर्वी की गिहार बस्ती निवासी बनारसी उर्फ जितेंद्र (38 वर्ष) ऑटो चालक थे। वह किराये पर ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी पत्नी रागिनी (32 वर्ष), पुत्र सिद्धार्थ (11 वर्ष) व बाबू (छह माह) और तीन साल की बेटी अनन्या को लेकर चार दिन पहले शाहजहांपुर के कांट में उनकी ननद के घर गईं थीं। जितेंद्र मंगलवार सुबह पत्नी और बच्चों को लेने के लिए ऑटो से गए थे।

कांट से शाम को लौटकर आते समय मदनापुर में जितेंद्र अपने साढ़ू के घर पर कुछ देर के लिए रुक गए। उसके बाद रात में वहां से चल दिए। जैसे ही वह कटरा-जलालाबाद मार्ग पर चंदोखा गांव के पास पहुंचे, तभी किसी वाहन की टक्कर लगने से उनका ऑटो पलट गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा।

Related Articles

Back to top button