यूपी समेत कई राज्यों के निजी विश्वविद्यालयों को सेहरावत ने दी फर्जी डिग्रियां, चुनाव में खरीदी 50 एसयूवी

लखनऊ: हापुड़ की मोनाड युनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री और मार्कशीट रैकेट का खुलासा होने के बाद इसके दायरे में 5 राज्यों के 15 से ज्यादा युनिवर्सिटी भी आ रही हैं। एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि हरियाणा निवासी मास्टरमाइंड संदीप सेहरावत ने यूपी, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान की कई निजी युनिवर्सिटी को फर्जी डिग्री और मार्कशीट दी है। मोनाड समेत यूपी की 4 निजी युनिवर्सिटी में भी उसने फर्जीवाड़ा अंजाम दिया है, जिसमें सहारनपुर की एक चर्चित युनिवर्सिटी भी शामिल है।
एसटीएफ के अधिकारी जल्द ही जांच के दायरे में आई बाकी युनिवर्सिटी के बारे में भी छानबीन करने जा रहे हैं। वहीं अन्य राज्यों में चल रहे इस रैकेट के बारे में जांच में सामने आए तथ्यों को उन प्रदेशों की पुलिस के साथ साझा किया जाएगा ताकि उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो सके। वहीं दूसरी ओर एसटीएफ के अधिकारी मोनाड युनिवर्सिटी के प्रबंध तंत्र में शामिल बाकी लोगों को भी तलाश रहे हैं, क्योंकि उनकी संलिप्तता के बिना इतना बड़ा फर्जीवाड़ा करना संभव नहीं था।
यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह फर्जीवाड़ा कितने सालों से हो रहा था। वहीं जिन 2 लाख छात्रों आदि को फर्जी डिग्री दी गई है, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। एसटीएफ की कई टीमें सेहरावत गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में हरियाणा के कई जिलों में छापे मार रही हैं। बता दें कि सोमवार को सेहरावत के सहयोगी को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है, जिसके बाद से भारी संख्या में फर्जी डिग्री मिली हैं।