सुष्मिता सेन ने शेयर की ये तस्वीर , नज़र आई बेहद खूबसूरत
![](https://www.24x7indianews.com/wp-content/uploads/2021/12/2-1602760624.jpg)
हाल ही में बुआ बनीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपनी भतीजी ज़ियाना (Ziana) से मिलने पहुंचीं जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सुष्मिता भतीजी ज़ियाना से फन चैट करती दिख रही हैं.
एक महीने की हो चुकीं ज़ियाना बेड पर लेटी हैं तो पास में ही खड़े हैं राजीव और चारू असोपा (Charu Asopa). और बुआ सुष्मिता कर रही हैं नन्ही सी गुड़िया से बात. इस तस्वीर को शेयर करते हुए राजीव ने लिखा – खास पल.
सुष्मिता सेन का जन्मदिन 19 नवंबर को होता है और उनके जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही जन्मीं जियाना को लेकर सुष्मिता काफी उत्साहित थीं. चारू असोपा की डिलीवरी के वक्त भी सुष्मिता उनके साथ अस्पताल में थीं. और जैसे ही वो बुआ बनीं तो उन्होंने ये गुड न्यूज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी. उन्होंने लिखा था – ‘दीवाली से पहले लक्ष्मी का आगमन.’