नकल के लिए छात्रों ने ऐसी जगह छुपाया मोबाइल, कोई तलाश न पाए…हिल गया टीचर का भी दिमाग

आगरा: आगरा कॉलेज में बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा चल रही है। मंगलवार को योग एजुकेशन की परीक्षा हो रही थी। इस दौरान कुछ परीक्षार्थी मोबाइल से नकल करते हुए पकड़े गए। सचल दल ने इनसे पूछताछ की, तो पता चला कि ये लोग मोबाइल अंडरवियर में छुपाकर परीक्षा केन्द्र के अंदर ले आए थे।

आगरा कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे की मदद से परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। इसके बाद सचल दल की टीम ने सभी परीक्षार्थियों के मोबाइल और कॉपी को बुक कर लिया है। बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी अपने अंडरवियर में मोबाइल छुपा कर ले गए थे। जिसकी वजह से उनके मोबाइल सचल दल की निगरानी में नहीं आए। इसके अलावा सचल दल ने परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर बच्चों द्वारा लाई गई नकल की कई पर्चियां भी जब्त की हैं।

Related Articles

Back to top button