एमपी के लिए सपा की नई रणनीति, 85 सीटों पर लड़ने की तैयारी में अखिलेश…

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतर रही है। अखिलेश यादव के निर्देश पर कई नेताओं की ड्यूटी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में लगाई जाएगी। मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी लगभग 85 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। एमपी के कुछ नेताओं को अखिलेश यादव ने टिकट पर मंथन करने पार्टी कार्यालय में बुलाया है।

एमपी में चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी सपा अब लगभग 85 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। जिसको लेकर अखिलेश यादव ने एमपी के कुछ नेताओं को लखनऊ पार्टी कार्यालय पर टिकट के मंथन को लेकर बुलाया है। जिसके बाद आज और कल में फाइनल टिकट पर मुहर लगा दी जाएगी।

एमपी में चुनाव प्रचार के लिए नरेश उत्तम पटेल समेत पार्टी के कई नेताओं को भेजा जाएगा। गठबंधन की गांठ खुलने के बाद नेताओं को एमपी भेजा जाएगा और गठबंधन की बात न बनने पर चुनाव लड़ने की तैयारी में सपा। अखिलेश के निर्देश पर सपा 2 तारीख से एमपी में डेरा डालेगी। अखिलेश यादव भी खुद एमपी के रण में कूदेंगे और चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे।

  • समाजवादी पार्टी के कई नेता चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे
  • अखिलेश के निर्देश पर कई नेताओं की ड्यूटी लगाई गई
  • नरेश उत्तम पटेल समेत कई नेताओं को भेजा जाएगा
  • वरिष्ठ नेताओं की मध्य प्रदेश में ड्यूटी लगाई गई
  • गठबंधन की गांठ खुलने के बाद नेताओं को एमपी भेजा जाएगा
  • गठबंधन की बात न बनने पर चुनाव लड़ने की तैयारी में
  • सपा लगभग 85 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में
  • समाजवादी पार्टी के नेता 2 तारीख से एमपी में डेरा डालेंगे
  • अखिलेश यादव भी चुनाव प्रचार करने के लिए एमपी जाएंगे

 

Related Articles

Back to top button