प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर किया तीखा प्रहार, कहा – यूपी में हर दिन दलितों के खिलाफ…

अमेठी में 16 साल की एक दलित लड़की की डंडों से पिटाई के मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा प्रहार किया है। प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट के जरिए यूपी में हर दिन दलितों के खिलाफ 34 आपराधिक घटनाएं होने का आरोप लगाया।

उन्होंने अमेठी के मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। एक के बाद एक दो ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा कि अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी। उन्होंने अपना पहला ट्वीट सीएम योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित करते हुए लिखा कि आपके राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, और 135 महिलाओं के ख़िलाफ़, फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है।

गौरतलब है कि अमेठी में 16 साल की एक दलित लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस वीडियो में लड़की को दो लड़के जमीन पर पैरों से कुचलते दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button