जम्मू-कश्मीर मे सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी , एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में बेखौफ आतंकियों से सुरक्षा बलों का मुकाबला जारी है। एक बार फिर से मंगलवार की सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ के साथ हुई है।

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है। सूत्रों के मुताबिक अब भी मौके पर कई आतंकी छिपे हुए हैं और सुरक्षा बलों से उनकी मुठभेड़ जारी है।

कश्मीर घाटी के शोपियां के फिरीपोरा इलाके में पुलिस और सेना के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। कश्मीर जोन पुलिस की ओर से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। पुलिस ने कहा कि फिरीपोरा इलाके में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस एवं सुरक्षा बल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button