इंदिरा गांधी के बारे में कंगना रनौत ने कही ये बात , जानकर लोगो मे मचा हड़कंप

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम उन सेलेब्स में टॉप पर रहता है जो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय एक दम बेबाकी से रखती हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीनों कृषि कानून (Farm Laws) को वापस लेने का ऐलान किया, जिसके बाद कंगना रनौत ने इस पर अपनी राय रखी।

इस बीच अब कंगना ने इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के बारे में कुछ कहा है। दरअसल कंगना रनौत ने बीते कुछ वक्त में अपनी इंस्टा स्टोरी पर तीन पोस्ट किए हैं। कंगना ने पहले पोस्ट में एक ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘यदि धर्म बुराई पर विजय प्राप्त करता है, तो वह उसे पोषण देता है। यदि बुराई धर्म पर विजय प्राप्त करती है तो वो भी बुराई बन जाती है। गलत का साथ देना आपको भी गलत बना देता है।’ बता दें कि इस ट्वीट में पीएम मोदी के फैसले का समर्थन किया गया था।

वहीं इसके बाद अपनी इंस्टा स्टोरी में कंगना रनौत ने आगे लिखा, ‘खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन उस महिला को मत भूलना। एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीच कुचल दिया था। उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो…।’

इंदिरा गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए कंगना रनौत ने इसके बाद इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए, उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी… आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये… इनको वैसा ही गुरु चाहिए।’

याद दिला दें कि पीएम मोदी के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले से कंगना रनौत खुश नजर नहीं आ रही हैं। कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘दुखद, शर्मनाक और पूरी तरह से अनुचित। अगर संसद की जगह सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया है तो ये भी एक जिहादी राष्ट्र है। उन लोगों को बधाई जो इसे इसी तरह से चाहते थे।’

Related Articles

Back to top button