अमेरिका से पढ़ाई-दुबई में नौकरी, फिर एक्टिंग; ‘सीता रामम’ फिल्म से दिलों में उतर गए सलमान

सिनेमाई दुनिया में कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें अपने किरदारों की वजह से पहचाना जाता है। उनमें एक नाम है मलयालम अभिनेता दुलकर सलमान का, जिन्हें ‘सीता रामम’ जैसी फिल्मों से शानदार सफलता मिली। एक दौर था जब अभिनेता दुबई में एक आईटी फर्म में काम करते थे, लेकिन फिल्मों में गहरी रुचि और आत्मविश्वास ने उन्हें वापस भारत लौटने और अभिनय में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। फिर क्या देखते ही देखते मनोरंजन जगत में छा गए दुलकर सलमान। आज 28 जुलाई को अभिनेता अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर जानेंगे एक्टर के जीवन और फिल्मी सफर के बारे में।

विदेश में पढ़ाई, नौकरी और एक्टिंग का जुनून
दुलकर सलमान का जन्म 28 जुलाई 1983 को कोच्चि, केरल में हुआ था। अभिनेता साउथ सुपरस्टार ममूटी के बेटे हैं, लेकिन दुलकर सलमान ने कभी इसका गलत फायदा नहीं उठाया। अभिनेता ने अमेरिका से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक किया और इसके बाद उन्होंने दुबई में आईटी कंपनी में नौकरी की। इसके बद एक्टिंग के जुनून के कारण उन्होंने नौकर छोड़ी दी और भारत लौटकर मुंबई में बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो में तीन महीने का एक्टिंग कोर्स किया।अभिनय करियर की शुरुआत

मुंबई में एक्टिंग के गुण सीखने के बाद दुलकर सलमान ने साल 2012 में मलयालम की क्राइम फिल्म ‘सेकेंड शो’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। इसके बाद अभिनेता ने ‘उस्ताद होटल’, ‘एबीसीडी’, ‘बैंगलोर डेज’ जैसी फिल्में भी कीं। अभिनेता को फैंस प्यार से DQ और Kunjikka भी बुलाते हैं।

दर्शकों के दिलों में छा गए सलमान
दुलकर सलमान ने मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी समेत सभी भाषाओं में काम किया है। अभिनेता ने साल 2018 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस फिल्म का नाम था ‘कारवां’, जिसमें इरफान खान और मिथिला पालकर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। साथ ही आपको बताते चलें कि अभिनेता को खास पहचान उनकी फिल्म ‘सीता रामम’ से मिली, जिसमें उन्होंने राम के किरदार को जीवंत कर दिया था। इस फिल्म की कहानी और एक्टिंग दर्शकों के दिलों में बस गई। इसके अलावा दुलकर सलमान को बॉलीवुड फिल्म ‘कल्कि 2898’ में कैमियो के रूप में देखा गया था। वहीं आखिरी बार अभिनेता ‘लकी भास्कर’ फिल्म में नजर आए थे।

Related Articles

Back to top button