सांसद मेनका गांधी का बड़ा बयान , कहा मैं भाजपा छोड़ने वाली…
सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पूर्व मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगी।
मैं भाजपा छोड़ने वाली नहीं हूं। उन्होंने कहा कि कार्यसमिति में किसे रखना है और किसे नहीं यह पार्टी का रूटीन वर्क है। इसमें कुछ नए लोग आते हैं कुछ पुराने लोग बाहर होते हैं यह बात मुझे 6 माह पहले ही पता थी।
यह बातें सांसद मेनका गांधी ने यहां अपने आवास से क्षेत्र में निकलने से पहले कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहीं। मेनका गांधी कहा कि हम सभी को केंद्र और प्रदेश सरकार लाभार्थी व कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है। इसमें पूरी क्षमता के साथ सभी को काम करना है। सांसद गांधी ने कहा कि किसान हित के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। किसान उसका फायदा ले। इसके लिए उनको जागरूक करना जरूरी है।