अखिलेश यादव का बड़ा बयान , कहा यूपी में सपा करेगी बीजेपी का सफाया
आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं। समाजवादी पार्टी विजय रथ यात्रा के जरिए जनता के बीच पहुंच रही है। बुंदेलखंड दौरे के आखिरी दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव झांसी पहुंचे।
यहां उन्होंने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा जिस तरह ममता बनर्जी ने बंगाल में भाजपा का सफाया किया, उसी तरह यूपी में सपा भाजपा का सफाया करेगी।
दरअसल, अखिलेश यादव से ममता के बीजेपी के खिलाफ विकल्प बनाने का सवाल किया गया था। इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ”मैं ममता बनर्जी जी का स्वागत करता हूं। जिस प्रकार से उन्होंने बंगाल में भाजपा का सफाया किया है. उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश में सपा भाजपा का सफाया करेगी।”
अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने बीजेपी को जमकर वोट दिए थे, लेकिन इसके बदले उन्हें कुछ नहीं मिला। डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड के लिए कुछ नहीं किया। उल्टा जो काम पिछली सरकार ने चलाए थे, उन्हें भी बंद कर दिया। अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा को बुंदेलखंड में सभी सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार यहां की जनता भाजपा को शून्य कर देगी। बीजेपी के लिए बुंदेलखंड के दरवाजे बंद हो जाएंगे।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भारत सरकार के जो आंकडे हैं, उनमें कम से कम ये बताना चाहिए कि भारत में महिलाओं और बेटियों पर सबसे ज्यादा अन्याय कहां हैं? वो उत्तर प्रदेश है। फर्जी एनकाउंटर में सबसे ज्यादा नोटिस अगर किसी सरकार को मिले हैं तो वो उत्तर प्रदेश सरकार है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर अपना वादा पूरा किया होता तो लॉकडाउन में जनता और नौजवानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। ये तो कह रहे थे कि लैपटॉप, मोबाइल देंगे, लेकिन क्यों देंगे? हमारे बाबा मुख्यमंत्री तो लैपटॉप चलाना ही नहीं जानते, अगर जानते तो उसकी अहमियत को समझते।