न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज, वजह जानकर चौक जाएंगे आप

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल खेलने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज नहीं खेलेंगे और वह इस दौरे मपर खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर फोकस करेंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की है। उनकी गैर मौजूदगी में टी20 टीम की कमान सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी को दी गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है, जबकि 25 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।

जयपुर में न्यूजीलैंड का टेस्ट स्पेशलिस्ट ग्रुप पहले ही पहुंच चुका है और विलियमसन भी इसका हिस्सा होंगे। ऐसे में टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे। काइल जेमीसन, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप और मिचेल सैंटनर टी20 और टेस्ट दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Related Articles

Back to top button