शादी के दिन मंडप से गायब दुल्हन ने Lover संग दी जान; नोट में लिखी ये बातें

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। मसौली थाना इलाके में शादी के दिन मंडप से लापता हुई युवती शिल्पा का शव बुधवार को उसके प्रेमी जितेंद्र के साथ गांव के बाहर बाग में फंदे लटकता मिला। इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में हड़कंप है। पुलिस को मौके से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दुल्हन ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
उधर, विवाह के दिन बेटी के गायब हो जाने के बाद घबराए परिजनों ने इज्जत बचाने के लिए बरात में आए दूल्हे की शादी अपने छोटे भाई धर्मराज की बेटी से करा दी थी। मामला मसौली थाना क्षेत्र के लालपुर मजरे भरथीपुर गांव का है। यहां के राजबहादुर यादव की पुत्री शिल्पा (22) की शादी पांच मई को थी। बरात सफदरगंज क्षेत्र के प्यारेपुर सरैया से आई आई थी। लेकिन रात करीब नौ बजे द्वार पूजा के समय दुल्हन बनी शिल्पा अचानक लापता हो गई।
इससे घरवाले घबरा गए। लापता होने के करीब 36 घंटे बाद बुधवार की सुबह लालपुर गांव से करीब 500 मीटर दूर आम के बाग में एक पेड़ पर एक ही साड़ी से बने फंदे में शिल्पा और उसके प्रेमी जितेंद्र के शव लटके मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जितेंद्र भी शादी की रात से गायब था।
घटना की जानकारी के बाद मसौली, रामनगर, बदोसराय की पुलिस के साथ सीओ रामगर गरिमा पंत मौके पर पहुंची। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शवों को कब्जे में लेकर गहन जांच पड़ताल की। इस दौरान शिल्पा के पास एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था कि हम अपनी खुशी से आत्महत्या कर रहे हैं। हमारे इस कदम के लिए परिवार को दोषी न ठहराया जाए। हम जीते जी नहीं मिल सके अब मर तो सकते हैं।
सफदरगंज के एसएचओ सुधीर कुमा सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया दोनों मौतें आत्महत्या प्रतीत हो रही हैं। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।