कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, जानें पहले दिन कितने करोड़ कमाए

कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की फिल्म भूल भुलैया 2 शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए पहली बार कार्तिक हॉरर कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे और फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से इसका प्रूफ मिल रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। अक्षय से कम्पैरिजन होने के बावजूद कार्तिक ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार फिल्म पहले दिन 11-12 करोड़ तक कमाई करती। हालांकि अब जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है।
फिल्म ने पहले दिन 13.75 से 14.75 करोड़ की कमाई कर ली है। पहले दिन अच्छी शुरुआत हुई है और अभी वीकेंड में फिल्म की कमाई और बढ़ेगी। वैसे बता दें फिल्म की एडवांस बुकिंग के रेट्स काफी कम थे और ये इसलिए किया गया ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा टिकट्स लें।
अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म भूल भुलैया 2, भूल भुलैया का सीक्वल है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव अहम किरदार में हैं। वहीं इससे पहले भूल भुलैया में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में थे।