अली गोनी की शादी पक्की हो गई है, जैस्मिन भसीन बोलीं…

बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा रहे अली गोनी और जैस्मिन भसीन काफी कम वक्त में सबके फेवरिट बन गए। अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी लोगों को इतनी पसंद आई कि अली को शो के फिनाले एपिसोड तक का सफर तय करने में कामयाब हो गए। इस ऑनस्क्रीन जोड़ी को ऑफस्क्रीन शादी करते देखने के लिए फैंस लंबे वक्त से बेताब थे और अब लगता है कि वो वक्त आ गया है जब ये कपल जल्द शादी के बंधन में बंध जाएगा।
अली गोनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें अली गोनी ने कहा, ‘फाइनली बात पक्की हो गई है, जैस्मिन और मैंने अपने मम्मी-पापा को बता दिया है और हमारे माता-पिता और हम बहुत ज्यादा खुश हैं। अब बस इनविटेश कार्ड छपने बाकी हैं लेकिन हमने सोचा है कि हम सभी को डिजिटल तरीके से इसकी सूचना देंगे।’जैस्मिन ने भी अली गोनी की इस पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया है। उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ‘आप लोगों ने अली गोनी का वीडियो देखा। तो मैं और अली अब ये कदम उठाने के लिए तैयार हैं। हम बहुत एक्साइटेड हैं, और आप लोग भी बहुत खुश होंगे। अब आपको बस हमारे तारीखें अनाउंस करने तक का इंतजार करना है।’