सपोर्टिंग रोल से की शुरूआत, ऐसे बने सेल्फ मेड सुपरस्टार; अब जीते हैं लग्जरी लाइफ

आपको शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ तो याद ही होगी। लेकिन क्या आपको ये पता है कि ‘कबीर सिंह’ साउथ की एक फिल्म का रीमेक थी, जिसका नाम था ‘अर्जुन रेड्डी’। फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ में प्रमुख भूमिका निभाई थी अभिनेता विजय देवरकोंडा ने। इस फिल्म ने विजय देवरकोंडा को पूरे देश में पहचान दिलाई। आज विजय देवरकोंडा अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। विजय ने अपने 14 साल के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें अर्जुन रेड्डी के अलावा ‘गीता गोविंदम’, ‘पेल्ली चूपुलु’, ‘महानति’, ‘टैक्सी वाला’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरूआत करने वाले विजय देवरकोंडा अब एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। विजय एक सेल्फ मेड स्टार हैं, जिन्होंने अपनी दम पर अपनी पहचान बनाई है। विजय एक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी हैं। वो फिल्मों के अलावा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। मौजूदा वक्त में विजय देवरकोंडा की गिनती तेलुगु सिनेमा के टॉप एक्टर्स में होती है। उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं विजय देवरकोंडा के संघर्ष के दिनों से लेकर तेलुगु के सबसे महंगे एक्टर बनने तक के सफर के बारे में।
कॉलेज में थिएटर से की शुरूआत
9 मई 1989 को हैदराबाद में पैदा हुए विजय देवरकोंडा का पूरा नाम देवरकोंडा विजय साई है। हालांकि, फिल्मों में उन्होंने विजय देवरकोंडा के नाम से ही अपनी पहचान बनाई है। विजय के पिता गोवर्धन राव एक टीवी सीरियल डायरेक्टर थे। लेकिन सफलता न मिलने के कारण उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। विजय ने बी कॉम की पढ़ाई की है। उन्होंने कॉलेज के ही समय से थिएटर करना शुरू कर दिया था। उनके छोटे भाई आनंद देवरकोंडा भी तेलुगु फिल्मों के एक्टर हैं।