हुमा कुरैशी के इस नए लुक ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, देख फैंस हुए मदहोश

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने एक बार फिर अपने हॉट और सिजलिंग लुक से हर किसी का मन जीत लिया है। बैक-टू-बैक सिजलिंग लुक देकर एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। हाल ही में आकर्षक बकाइन रंग की ब्रालेट और कफ्तान ड्रेस पहन कर एक्ट्रेस ने हर किसी को खुश कर दिया है।

इस लुक में हुमा ने सिल्हूट और जिप्सी वाइब्स को बिखेरा है। ब्रालेट पर स्क्विन का काम हुआ है। हुमा ने इस लुक के साथ मैचिंग ईयररिंग्स और हाथों में रिंग्स को कैरी किया है। वहीं आईशैडो को हल्का स्मौकी रखा है। गुलाबी गालों के साथ हुमा ने पीच-पिंक रंग की ग्लोसी लिपस्टिक लगाई है। इसी के साथ लुक में बालों को कर्ल रख कर ओपन छोड़ दिया है। लुक में फुटवियर भी काफी प्यारे लग रहे हैं।

ये आउटफिट निकिता वाधवा के म्हैसालकर नामक कपड़ों के लेबल की में से है। अगर आप काफ्तान और ब्रालेट को अपनी अलमारी में शामिल करना चाहते हैं तो यकीनन आप इसकी कीमत के बारे में जानना चाहते होंगे।

Related Articles

Back to top button