यूएई ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के लिए दोहराया अटूट समर्थन, कहा- एकजुट हो अंतरराष्ट्रीय समुदाय

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गुरुवार को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत के प्रति अपना अटूट समर्थन दोहराया। एक प्रमुख खाड़ी सांसद ने आतंकवाद को वैश्विक खतरा और पूरी मानवता के लिए एक अभिशाप बताया।
संघीय राष्ट्रीय परिषद की रक्षा, आंतरिक और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष अली राशिद अल-नुआइमी ने भारतीय सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक के बाद यह बात कही। यह बैठक आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक मुहिम के तहत हुई।
अल-नुआइमी ने कहा, आतंकवाद केवल एक देश या क्षेत्र के लिए खतरा नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक खतरा है। हमें लगता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर योजनाएं और रणनीतियां बनानी चाहिए और मानवता के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।
33 देशों की राजधानी भेजे गए प्रतिनिधिमंडल
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से 33 देशों की राजधानियों को सात प्रतिनिधिमंडल भेजे गए हैं। यह उनमें से एक है। इनका मकसद पाकिस्तानी की नीयत और आतंकवाद पर भारत की प्रतिक्रिया को दुनिया के सामने रखना है।