नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद रानी मुखर्जी ने सिद्धिविनायक के किए दर्शन, तस्वीरें आई सामने

30 साल के लंबे सिनेमाई करियर में अभिनेत्री रानी मुखर्जी को पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। इस पुरस्कार को पाने के बाद अभिनेत्री मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने पहुंची और आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

रानी मुखर्जी ने मंदिर में की पूजा-अर्चना
शुक्रवार को अभिनेत्री रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। इसके बाद शनिवार को अभिनेत्री मुंबई स्थित भगवान श्री गणेश के प्रसिद्ध मंदिर सिद्धिविनयाक पहुंची और दर्शन किया, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है की रानी मुखर्जी हाथ जोड़कर खड़ी दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने नीला सूट पहन रखा है उन्होंने लाल रंग की शॉल भी ओढ़ी हुई है। साथ ही उनके माथे पर तिलक भी लगा है।

रानी मुखर्जी को पहली बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला, जिसमें उन्होंने एक मां की भूमिका निभाई थी, जो अपने बच्चों को वापस घर लाने के लिए संघर्ष करती है। आपको बताते चलें कि यह फिल्म सागरिका चक्रवर्ती के वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिनके बच्चों को 2011 में नॉर्वे सरकार ने ले लिया था। यह बहुत ही शानदार फिल्म है, जिसे 2023 में रिलीज किया गया था।

एक नजर रानी मुखर्जी के करियर पर
रानी मुखर्जी ने अपने 30 साल लंबे फिल्मी सफर के दौरान कई शानदार फिल्में की हैं। एक्ट्रेस ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मुझसे दोस्ती करोगी’, ‘हम तुम’, ‘चलते चलते’, ‘मर्दानी’, ‘हिचकी’, ‘ब्लैक’, ‘तलाश’ जैसी कई जबरदस्त फिल्मों में अभिनय किया है।

Related Articles

Back to top button