‘UPS के तहत विकल्पों के बारे में कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दें’, रेल मंत्रालय का जोन को निर्देश

नई दिल्ली: रेलवे मंत्रालय ने देशभर के सभी रेल जोन को निर्देश दिया है कि वे कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विकल्पों की पूरी जानकारी तुरंत और प्रभावी तरीके से दें। मंत्रालय ने कहा कि कर्मचारियों को उनकी पेंशन योजना को लेकर सही निर्णय लेने के लिए पूरी जानकारी देना बेहद जरूरी है। मंत्रालय ने 21 मई को लिखे गए एक सर्कुलर में सभी 17 रेलवे जोन के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारियों से कहा कि यूपीएस से जुड़े सभी विकल्पों की जानकारी स्पष्ट, सटीक और पूरी तरह से कर्मचारियों तक पहुंचाई जाए।
यूपीएस को लेकर क्या कहा गया है?
सरकार ने हाल ही में नई भर्ती के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू की है। साथ ही मौजूदा कर्मचारियों को भी यह विकल्प दिया गया है कि वे चाहें तो मौजूदा न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) या फिर नई यूपीएस में से किसी एक को चुन सकते हैं।
कर्मचारियों के लिए सहायता कैंप
रेलवे मंत्रालय ने जोनल अधिकारियों से कहा है कि वे यूपीएस से जुड़ी जानकारी देने और रजिस्ट्रेशन में मदद करने के लिए सहायता शिविर आयोजित करें। ये शिविर अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। इन शिविरों में एचआर, वित्त और विषय विशेषज्ञ की मदद से कर्मचारियों को यूपीएसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। शिविरों में कर्मचारी अपने सवाल पूछ सकेंगे, संदेह दूर कर सकेंगे और अगर चाहें तो तुरंत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर सकेंगे।