पर्चा देरी से बनने पर तीमारदार ने किया हंगामा, नाराज भाईयों ने तोड़ा ओटी का शीशा

लखनऊ: बाराबीरवा स्थित स्थित लोकबंधु अस्पताल की इमरजेंसी में भाई का इलाज कराने आए तीमारदारों ने सर्वर सुस्त होने के कारण पर्चा बनने में देरी होने पर हंगामा शुरू कर दिया। आरोपी ने अस्पताल के भीतर तोड़फोड़ भी की।
शिकायत पर कृष्णानगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि सीएमएस की शिकायत पर दोनों भाइयों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान व मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई है।
कृष्णानगर पुलिस के मुताबिक मोहनलालगंज के हुल्लासखेड़ा निवासी सचिन मिश्र छोटे भाई विशाल का हाइड्रोसील का इलाज कराने बुधवार सुबह 10:30 बजे लोकबंधु अस्पताल आया था। काउंटर पर सर्वर सुस्त होने के कारण पर्चा बनने में देरी होने लगी। वह काम में लापरवाही की बात कह कर कर्मचारियों का वीडियो बनाने लगा। विरोध किया तो दोनों भाई आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे।
सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो मरीज व तीमारदार हाथापाई पर उतारू हो गए। डॉक्टरों एवं कर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की की और ओटी में लगे दरवाजे का शीशा तोड़ दिया।