परिवार पर कैसी आफत टूटी, बेटे की बीमारी से मौत, कैंसर ग्रस्त पिता और मां ने किया सुसाइड

मुजफ्फरनगर:  नई मंडी में पाटिया के पास रहने वाले अशोक गोयल (65) उर्फ पटवारी और उनकी पत्नी पुष्पा गोयल (60) ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव घर के आंगन में फर्श पर पड़े मिले। दोनों ने डिप्रेशन और आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया।

नई मंडी क्षेत्र रेलवे रोड पर राधा कृष्ण मंदिर के पास के मूल निवासी अशोक गोयल वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ पाटिया के पास राकेश कुमार के घर में किराए पर रहते थे। उनका बेटा अनुभव गुरुग्राम में किसी कंपनी में नौकरी करता है। उसने सुबह के समय अपने पिता के मोबाइल पर फोन किया तो कॉल रिसिव नहीं की गई। अनुभव ने नई मंडी कोतवाली पुलिस को कॉल कर अपने पिता के बारे में जानकारी करने को कहा।

नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। पुलिस ने मकान मालिक को बुलाकर पड़ोसियों के घर की छत से अशोक गोयल के घर की छत पर पहुंचकर जीने का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद पुलिस घर में पहुंची। दंपती के शव आंगन में फर्श पर पड़े मिले। उनके मुंह से झाग निकल रहे थे। पास में दो गिलास थे, जिनमें दो चम्मच रखी थी। गिलास व चम्मच पर सल्फास लगा मिला। सल्फास के कई पाउच भी पड़े मिले। पुलिस ने मृतक के भाई प्रदीप गोयल को मौके पर बुलवा लिया।

प्रदीप गोयल ने बताया कि उनके भाई कैंसर और भाभी शुगर की बीमारी से पीड़ित थे। दोनों एक-दूसरे की देखभाल करते थे। उनका भतीजा अनुभव गुरुग्राम में नौकरी करता है। दूसरे भतीजे अभिनव की एक साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उनका भाई पहले नई मंडी के व्यापारी के यहां काम करता था। कुछ लोगों का कहना था कि घर का किराया भी बकाया था। दंपती आर्थिक तंगी से परेशान था। पुलिस ने दंपती के बेटे को सूचना दे दी थी। सीओ नई मंडी रुपाली रॉय ने बताया कि दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button