ट्रंप टैरिफ का असर, दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी को 2025 में 21% मुनाफे की गिरावट का अंदेशा

दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Toyota Motor (टोयोटा मोटर) को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से बड़ा नुकसान होने की आशंका है। कंपनी ने मौजूदा वित्तीय वर्ष (2025) के लिए 21 प्रतिशत मुनाफे में गिरावट का अनुमान जताया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल टोयोटा ने 4.8 ट्रिलियन येन (करीब 33 अरब डॉलर) का मुनाफा दर्ज किया था। लेकिन इस साल कंपनी को उम्मीद है कि मुनाफा घटकर 3.8 ट्रिलियन येन (लगभग 26 अरब डॉलर) रह जाएगा।

भविष्य में निवेश जारी, लेकिन टैरिफ का खतरा बरकरार
कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और सीएफओ योइचि मियाजाकी ने अर्निंग कॉल के दौरान कहा, “भविष्य के लिए हमने बड़े निवेश किए और कंपनी की नींव को और मजबूत किया। इसके साथ ही हमने प्राइसिंग और वैल्यू चेन से कमाई बढ़ाकर अच्छा मुनाफा बनाए रखा।”

टोयोटा अमेरिकी टैरिफ से सतर्क
लेकिन टोयोटा अमेरिका की टैरिफ नीति से सतर्क है। ट्रंप की टैरिफ नीति के चलते अगर कारों की कीमतें बढ़ानी पड़ीं, तो इससे ग्राहक प्रभावित होंगे और बिक्री में गिरावट आ सकती है। साथ ही, जापान से अमेरिका को होने वाला निर्यात भी टैरिफ की वजह से प्रभावित हो सकता है। टोयोटा के अध्यक्ष कोजी साटो ने कहा, “अभी यह कहना काफी मुश्किल है कि टैरिफ का असर कैसा होगा, क्योंकि इसकी पूरी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।”

क्यों घटा मुनाफे का अनुमान?
टोयोटा ने बताया कि उसके मुनाफे में गिरावट के कई कारण हैं। पहला बड़ा कारण है अमेरिका की नई टैरिफ नीति, दूसरा कच्चे माल की बढ़ती कीमतें और तीसरा जापानी येन की मजबूती। इसके अलावा, कंपनी अमेरिका में भविष्य के लिए किए जा रहे निवेश और बढ़ती मजदूरी लागत को भी ध्यान में रख रही है, जो लगभग हर ऑटोमोबाइल कंपनी झेल रही है।

Related Articles

Back to top button