देहरादून से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन इतने दिनो के लिए बंद , यात्री जान ले पूरी खबर
देहरादून से अमृतसर के बीच चलने वाली लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 29 दिसंबर तक बंद रहेगा। किसान आंदोलन के चलते सोमवार को भी इस ट्रेन का संचालन नहीं हो पाया।
रेलवे स्टेशन देहरादून के अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन दोनों तरफ से बंद है। उन्होंने बताया कि 28 और 29 दिसंबर को भी यह ट्रेन नहीं चलेगी। वहीं ट्रेन का संचालन निरस्त होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।