आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ हुआ ऐसा, एनसीबी को जूते से मिला…
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट को भी जेल से रिहाई मिल गई है। आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज से गिरफ्तार किया था।
आर्यन और मुनमुन पहले ही रिहा हो चुके हैं। अब अरबाज मर्चेंट भी आर्थर रोड जेल से बाहर निकल आए हैं। अरबाज की रिहाई के बाद उनके पिता और वकील असलम मर्चेंट ने कहा कि ‘मैं बेहद खुश हूं। उनकी मां सबसे ज्यादा खुश हैं कि हमारा बेटा घर आ गया है। हमारी दुआएं लगीं। हम सभी जमानती शर्तों का पालन करेंगे।’
एनसीबी को जांच में अरबाज के जूतों से ड्रग्स मिला था। जांच एजेंसी की पूछताछ में अरबाज ने खुद अपने जूतों से एक पाउच निकाल कर दिया जिसमें चरस था। एनसीबी के पंचनामा के मुताबिक, अरबाज ने स्वीकार किया कि वह आर्यन के साथ चरस का सेवन करता था।
शुक्रवार को हाईकोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 14 शर्तों के साथ जमानत दी थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि तीनों को समान राशि की एक या दो जमानत के साथ एक लाख के निजी मुचलके पर रिहा किया जाएगा।