अफगानिस्तान मे आम लोगों की जिंदगी पर खतरा रहा मंडरा, तालिबानी लड़ाके घर-घर जाकर कर रहे…

अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban in Afghanisatn) पर कब्जे के बाद आम लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है. सबसे बुरा हाल उन सरकारी अफसरों और कर्मचारियों का है, जो देश की अशरफ गनी हुकूमत के वफादार थे.
अफगानिस्तान के स्वतंत्र पत्रकार हिजबुल्लाह खान (Hizbullah Khan) ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें तालिबानी लड़ाके घर-घर जाकर सरकारी अधिकारियों और अफगान सैनिकों को पकड़ रहे हैं.
पत्रकार हिजबुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘पिछली सरकार के अधिकारियों और अफगान सैनिकों को पकड़ने के लिए तालिबान का डाेर-टू-डोर ऑपरेशन पूरे अफगानिस्तान में चल रहा है.’ इस वीडियो में खुली गाड़ी में कुछ हथियारबंद तालिबानी लड़ाके दिखाई दे रहे हैं. वीडियाे में दो लोग हाथ बांधकर गिरफ्तार दिखाई देते हैं. गाड़ी के पीछे एक सफेद रंग की गाड़ी है जो खुली गाड़ी पीछे-पीछे चल रही है.