कलक्टरगंज में लगी भीषण आग, दूर तक दिखीं लपटें और काला धुंआ, दमकल की कई गाड़ियां रेस्क्यू में जुटीं

कानपुर: कानपुर में थाना कलक्टरगंज अंतर्गत गल्ला मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड और थाने का फोर्स मौजूद है। दमकल की टीमें आग बुझाने का प्रयास कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, गल्लामंडी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। कई किमी दूर से आग की लपटें और काला धुंआ दिखाई दे रहा है। सूचना पर पहुंचीं आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।