नन्हकू हत्याकांड में एसआईटी गठित, पुलिस की छापेमारी तेज

जिले के पताही थाने के गोनाही वार्ड संख्या- 5 में अविनाश सिंह उर्फ नन्हकू सिंह उर्फ नन्हक सिंह हत्या कांड को लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने डीएसपी पकड़ीदयाल सुबोध कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।

पुलिस टीम ने हत्या में शामिल अपराधियों की खोज में सीतामढ़ी, शिवहर एवं पताही थाना क्षेत्र में छापेमारी की है। बताया गया है कि शाम को शम्भू राय के दरवाजे पर वह आग ताप रहा था, जहां और भी चार-पांच लोग थे। इस बीच दो अपराधी बाइक से वहां पहुंच कर ताबड़तोड फायरिंग शुरू कर दी। पोस्टमार्टम के दौरान नन्हकू को पांच गोली लगने की बात बताई गई। घटना स्थल पर आधा दर्जन से अधिक खोखा पुलिस ने बरामद किया है ।

गोली लगने के बाद वह पास में शंकर सहनी के आंगन में जाकर गिरा। परिजन उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे तभी भंडार चौक पर उसकी मौत हो गई। वह एक साल पहले जेल से निकला था। शनिवार को दोपहर वह गांव में आया था। इस बीच चर्चा यह भी है कि किसी ने फोन कर उसे गांव में बुलाया था। शिवहर में संजय पांडे की हत्या में उसकी संलिप्ता रही है। इसके अलावे शिवहर व सीतामढ़ी जिले में कई घटनाओं में पुलिस उसे तलाश रही थी।

Related Articles

Back to top button