सारा अली खान ने पहली बार किया ऐसा डांस , देख फैस हुए घायल
आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हो चुका है और आज फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया। फिल्मों में अल्हड़पन और देसीपना दिखाने वाले आनंद एल रॉय की फिल्म का पहला गाना ‘चका चक’ अब सामने आ चुका है।
ए आर रहमान और उनकी टीम द्वारा बनाया ये गाना सामने आते ही लोगों की जुबान पर भी चढ़ गया है। फिल्म में सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार ने अहम भूमिका निभाई है।
इस गाने में सारा अली खान साड़ी पहने बिंदास होकर डांस करती नजर आ रही हैं। सारा अली खान ने इस गाने के लॉन्च को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया था और अब यह गाना सामने आ चुका है। ए आर रहमान द्वारा कंपोज इस गान को श्रेया घोषाल ने मीठी आवाज दी है। इस गाने के बोल इर्शाद कामिल ने लिखे हैं।
गाने में दिख रहा है कि सारा अली खान मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं जो अपने पति धनुष की शादी में शामिल हुई हैं। इस गाने की शुरुआत में सारा कहती हैं- देश की अकेली बीवी होंगे हम जो अपने खुद के पति की सगाई पर इतना खुश हैं। इसके बाद सारा ‘चका चक’ गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं और साथ ही वह धनुष को छेड़ते और मजा लेते भी दिख रही हैं।