भारत मे लॉंच हुआ Nokia C30 , जाने कीमत और फीचर
Nokia C30 ने अपना बजट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी और 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है. खास बात ये है कि इसके साथ जियो के एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी ग्राहकों को मिलेंगे.
नोकिया के इस स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग इस साल जुलाई में की गई थी और अब इसे भारतीय बाजार में उतार दिया गया है. इस नये फोन की खास बात ये है कि इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा सैटअप मिलता है.
Nokia C30 कीमत की बात करें, तो इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. इस फोन को ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा. इस फोन की खरीदारी पर जियो की ओर से 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी.