ND vs SL: सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को बताया ऐसा, जानकर चौक उठे फैस

भारत ने श्रीलंका की दूसरी पारी को तीसरे ही दिन समेटकर गुलाबी गेंद से खेला गया दूसरा क्रिकेट टेस्ट 238 रन से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। दो टेस्ट में जीत से भारत को 24 अंक मिले, लेकिन रोहित शर्मा की टीम प्रतिशत अंक कम होने के कारण विश्व चैम्पियनशिप तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है।
इंग्लैंड में एक मात्र टेस्ट मैच के अलावा भारतीय टीम अक्टूबर में टी20 विश्व कप के बाद तक टेस्ट मैच नहीं खेलने वाली है। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट के “अगले बड़े चेहरे” को चुना है।
श्रेयस अय्यर बेंगलुरू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पारियों में 92 और 67 रन बनाकर एक ही डे-नाइट टेस्ट में दो अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
चिन्नास्वामी के मुश्किल ट्रैक पर श्रेयस अय्यर ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 98 गेंदों में 92 रन बनाए, जिससे भारत पहली पारी में 252 रन तक पहुंचने में सफल रहा। दूसरी पारी में भी उन्होंने 67 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से भारत ने श्रीलंका के सामने 477 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
यह पूछे जाने पर कि क्या अय्यर भारतीय क्रिकेट में अगली बड़ी चीज हैं, गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में जवाब दिया, “हां, निश्चित रूप से, वह ऐसे ही दिख रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “क्योंकि जो कोई भी उसके जैसा खेलता है, उसके पास बहुत आकर्षक बल्लेबाजी है, उसके पास जो शॉट हैं। वह एक अच्छा दिखने वाला युवा है। इसलिए यह सब इस तथ्य की ओर इशारा करता है कि अगले छह-आठ महीनों में वह भारतीय क्रिकेट में अगली बड़ी चीज हो सकते हैं।”