चाय की दुकान से प्रतिमाह एक लाख की कमाई…एमकॉम पास युवक का बिजनेस आइडिया

मैनपुरी:मैनपुरी के करहल के रहने वाले दीपक यादव ने अपने बिजनेस आइडिया से सभी को चौंका दिया है। एमकॉम के बाद कंप्यूटर डिप्लोमा किया, लेकिन दीपक को प्राइवेट नौकरी करना पसंद नहीं आया। इसलिए दीपक ने एक छोटी से चाय की दुकान खोली। शुरुआत में थोड़ी समस्या आई, लेकिन अब इस दुकान से उनकी प्रतिमाह एक लाख रुपये की कमाई हो रही है।

दीपक यादव की दुकान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के करहल कट पर है। बाबा जी टी स्टॉल के नाम से उसकी दुकान दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। खास बात ये भी है कि इस दुकान में कभी ताला नहीं लगता है। ये दुकान 24 घंटे खुली रहती है और ग्राहकों की भीड़ भी कम नहीं होती।

चाय की दुकान के संचालक दीपक यादव का कहना है कि उन्होने एमकॉम की पढ़ाई पूरी करने के साथ साथ कंप्यूटर का डिप्लोमा भी किया है। उन्हें नौकरी करना पसंद नहीं था, इसलिए 2022 में चाय की दुकान शुरू की। अब वे नौकरी से ज्यादा रूपये चाय की दुकान से कमा रहे हैं।
टी-स्टॉल पर चाय पीने आये प्रदीप कुमार का कहना है चाय इतनी स्वादिस्ट है कि 15 किलोमीटर दूर से चल कर यहां आते हैं। चाय पीने आये ऋषभ उर्फ़ विष्णु का कहना है चाय पीने से टेंशन दूर होता है। हर शाम यहां आकर चाय पीते हैं।

Related Articles

Back to top button