पीएम किसान सम्मान निधि योजाना में हुआ ये बड़ा बदलाव , जान ले वरना हो जाएगे परेशान

पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त अब लग रहा है कि 25 दिसंबर से पहले नहीं आएगी। क्योंकि, लाभार्थियों के स्टेटस को देखते हुए ऐसा लगता है कि इसके लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

मोदी सरकार ने अभी तक दिसंबर-मार्च की किस्त किसानों के खातों में डालने के लिए अभी तक कोई डेट निर्धारित नहीं की है। वैसे पीएम किसान योजना में इस महीने से पहले तक 5 बदलाव हो चुके थे। इसमें एक और बदलाव पिछले हफ्ते ही हुआ है। इस बदलाव के तहत अब किसानों को e-KYC करना जरूरी हो गया है। आइए जानें अब तक क्या-क्या बदलाव हो चुके हैं…

सरकार ने PM KISAN योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC आधार अनिवार्य कर दिया है। पोर्टल पर कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क। वैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं।

योजना की शुरुआत में केवल उन किसानों को इसका पात्र माना गया, जिनके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ थी। अब मोदी सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है ताकि इसका लाभ 14.5 करोड़ किसानों को मिल सके।

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा उठाने की सोच रहे हैं तो सबसे जरूरी आपका आधार है। बिना आधार के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।

सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा उठाने की सोच रहे हैं तो सबसे जरूरी आपका आधार है। बिना आधार के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है।

पीएम किसान योजना का लाभ अधिक से अधकि किसानों तक पहुंचे, इसके लिए मोदी सरकार ने लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के चक्कर लागाने की बाध्यता ही खत्म कर दी। अब किसान अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सकते हैं वो भी घर बैठे। अगर आपके पास खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो पर फामर्स कॉर्नर में जाकर खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।

सरकार ने एक और बड़ा बदलाव किया कि आप रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं। जैसे आपके आवेदन की क्या स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है आदि। अब पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता है।

पीएम किसान स्कीम से अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को भी जोड़ दिया गया है। पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी बनवाना आसान हो गया है।

केसीसी पर 4 फीसदी पर 3 लाख रुपये तक किसानों को लोन मिलता है। वहीं पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसान को पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। इस योजना के तहत किसान पीएम-किसान स्कीम से प्राप्त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्प चुन सकते हैं।

बता दें पिछली बार मोदी सरकार ने दिसंबर-मार्च की किस्त 25 दिसंबर को किसानों के खातों में डाली थी। अभी तक लाभार्थियों के स्टेटस में केवल Rft Signed by State For 10nth Installment ही दिख रहा है।

यहां Rft की फुलफार्म है Request For Transfer, जिसका मतलब हैं कि ‘राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली गई है, जो की सही पाया गया है।’ राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करती है की लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।इसके बाद FTO जेनरेट होना है, जिसका फुल फार्म है Fund Transfer Order है। अगर स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपकी किस्त जल्द ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button