अर्चना पूरन सिंह को लेकर कपिल शर्मा ने कही ये बात , जानकर उड़े फैस के होश

‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Sigh) और कपिल शर्मा के हंसी मजाक के वीडियो देखने को मिलते हैं. वीडियो में अक्सर कपिल अर्चना पूरन सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू से जोड़कर तंज मारते हुए नजर आते हैं. लेकिन हाल ही में कपिल ने अर्चना पूरन सिंह से सिद्धू को लेकर ऐसी बात कह दी कि एक्ट्रेस हैरान हो गईं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर इंडिया के टॉप 3 शेफ पहुंचे. कपिल दर्शकों को शो में आने वाले मेहमानों के बारे में वीडियो में बता रहे हैं. तभी कपिल अर्चना से कहते हैं- ‘आपको पता है कौन आने वाला है?’ जवाब में अर्चना (Archana Puran Sigh) कहती हैं- ‘तीन बेहतरीन शेफ आने वाले हैं.’ कपिल कहते हैं कि ‘खाने पीने की चीजों के बारे में अर्चना जी को सबसे पहले पता होता है.’
इसके बाद कपिल कहते हैं- ‘जब देखो सिर्फ खाने पीने में लगी रहती हैं. पहले सिद्धू जी (Navjot Singh Sidhu) को खा गईं.’ कपिल की ये बात सुनकर अर्चना पूरन सिंह शॉक्ड रह जाती हैं. वहीं शो में मौजूद ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगती है.