मां दुर्गा की पूजा करने पहुंची काजोल, सामने आई ये तस्वीरें
पूरे देश में इस समय नवरात्रि की धूम है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई पूरी शिद्दत मां दुर्गा की पूजा में लीन है। काजोल तो हर साल इस त्योहार को परिवार संग धूमधाम से मनाती हैं। मुंबई, सांता क्रूज रोज पर हीरावती बैंकट हॉल में दुर्गा सप्तमी पूजा हुई।
इस मौके काजोल, अयान मुखर्जी,सुमोना चक्रवर्ती सहित कई सेलेब्स मां की अराधना करने पहुंचते हैं। हाल ही में कजोल मां के पंडाल पहुंची। इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं हैं।
लुक की बात करें तो काजोल पिंक साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं। उन्होंने बिंदी, हाथों में चूड़ियों और हैवी नेकलेस से लुक को पूरा किया था। काजोल लाइट मेकअप लुक में मां दुर्गा की आराधना करने पहुंच गई। काजोल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं,जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।