IPL 2022: युजवेंद्र चहल को रिप्लेस कर सकता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर , पढ़े पूरी खबर
पूर्व भारतीय केटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीजन के मेगा ऑक्शन में स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को शायद ना खरीदे और इसके बजाय वह एक ऐसे स्पिनर पर बोली लगा सकती है, जिसके लिए वह जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च कर सकती है।
आरसीबी ने अपनी टीम में तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है लेकिन चहल को रिलीज कर दिया। ऐसे में उन्हें ऑक्शन में उनका विकल्प खोजना होगा। चोपड़ा का मानना है कि बैंगलोर ऑक्शन में मुंबई की टीम से रिलीज किए लेग स्पिनर राहुल चाहर को अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेगी।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि एम चिनास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजी के लिए एक टॉप लेग स्पिनर का होना कितना जरूरी है। चहल को मैदान पर गेंदबाजी करने में जबरदस्त सफलता मिली और आरसीबी को उम्मीद होगी कि उन्हें कोई ऐसा मिल जाए जो उनकी जगह ले सके।
उन्होंने कहा, ‘आरसीबी को राशिद खान नहीं मिलने वाले, वे इसे भूल सकते हैं। इसके बजाय वे राहुल चाहर, के लिए। लेग स्पिनरों के अलावा अन्य स्पिनर चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रभावशाली नहीं साबित होते हैं। वह हवा में काफी तेज गेंदबाजी भी करते हैं। रवि बिश्नोई भी एक विकल्प है, लेकिन मैं राहुल चाहर के बारे में सोच रहा हूं, वे उसके लिए जरूर अधिक पैसे खर्च करेंगे। ऑक्शन में चहल शायद आरसीबी में जगह ना बना पाएं।’