IPL 2021 : कल होगा पहला क्वालिफायर मैच दिल्ली और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच, जो हारेगी टीम उसे मीलेगा…

आईपीएल 2021 की सभी लीग मैच समाप्त हो चुकी है. 10 अक्टूबर दिन रविवार को पहला क्वालिफायर मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा. जो टीम इस मैच में जीतेगी वह सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी और जो भी टीम हारेगी उसे फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. दूसरा क्वालिफायर मैच 13 अक्टूबर को खेला जायेगा.
शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. हालांकि इस जीत के बाद भी मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पायी. एक दिन पहले कोलकाता ने शानदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली थी.