अवैध संबंध में पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या, टुकड़ों में काटकर फेंका था शव

बलिया: बीआरओ के सेवानिवृत्त कर्मचारी की हत्या किसी और ने नहीं उसकी पत्नी ने ट्रक ड्राइवर प्रेमी और दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर की थी। बलिया में देवेंद्र की हत्या के बाद शव को काटकर सिकंदरपुर के दियारे में फेंका गया था। देवेंद्र की छोटी पुत्री ने मां और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने मृतक देवेंद्र यादव की पत्नी माया देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
कड़ाई के बाद पूरी सच्चाई बाहर आ गई। इसके बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया। फिर मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अनिल यादव समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। अनिल के पैर में गोली लगी है।
ये है पूरा मामला
सिकंदरपुर के ख्रीद दियारा क्षेत्र में दो दिन पहले हाथ और पैर जैसे मानव अंग बरामद हुए थे। अगले दिन सोमवार को झाड़ियों के बीच स्थित एक पुराने कुएं से शेष धड़ भी बरामद हो गया। पहचान खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी देवेंद्र राम (62) के रूप में हुई।
2023 में सेवानिवृत हुए थे देवेंद
बीआरओ में कार्यरत देवेंद्र दिसंबर 2023 में सेवानिवृत हुए थे। करीब डेढ़ दशक से उनका परिवार शहर कोतवाली के बहादुरपुर स्थित मकान में रहता था। रिटायर्ड होने के बाद देवेंद्र ज्यादातर गांव पर ही रहते थे। कभी कभार ही उनका शहर स्थित आवास पर आना जाना होता था। देवेंद्र की बड़ी बेटी अंजलि जयपुर में रहती है। दूसरी पुत्री नोएडा और छोटी बेटी कोटा में रह कर परीक्षा की तैयारी करती है।