ताजमहल में चार पर्यटकों की बिगड़ी तबीयत, गश खाकर गिरने से एक बच्चे के सिर में आईं चोटें

आगरा:  उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण गर्मी में ताजमहल पर बुधवार को चार सैलानियों की तबीयत अचानक खराब हो गई। मेहमानखाने में फोटो शूट कराते समय गर्मी से बेहाल होकर एक बच्चा गिर गया, जिससे उसके सिर में चोटें आई। उसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। बुधवार को दोपहर भीषण गर्मी के कारण ताजमहल का दीदार करने आए चार सैलानियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की में आई हेल्प यू की टीम ने बीमारों को व्हील चेयर से पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी अपने होटल चले गए।

बुधवार दोपहर के समय तापमान अधिक होने से संगमरमर दहक रहे थे, इन पर पैदल चलते समय सैलानी बेहोश होकर गिर गए। कासगंज से एक परिवार के साथ ताज घूमने आया 3 साल का इब्राहिम मेहमानखाने के पास गिर गया, जिससे उसके सिर में चोटें आई। वहां तैनात सीआईएसएफ के जवान ने व्हील चेयर से बच्चे को डिस्पेंसरी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिवार वापस लौटे। 11 वर्षीय राजेश शिवादास गोवा, सरितमा प्रजापति आजमगढ़, इंद्रा देवी बरेली और एस लवानियां पुणे की महिला पर्यटक की गर्मी से तबीयत खराब हो गई।

Related Articles

Back to top button