भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 7 बजे शुरू होगा महामुकाबला, जाने पूरी खबर

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार शाम होने वाले महामुकाबले के लिए माहौल पूरी तरह बन चुका है। पाकिस्तान ने पहले ही अपने अंतिम 12 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है, वहीं भारतीय कप्तान ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। अंतिम 11 में कौन होगा, इसको लेकर सस्पेंस कायम है। सबसे बड़ा सस्पेंस हार्दिक पांड्या को लेकर है। वहीं वरुण चक्रवर्ती और आर. अश्विन में से कौन खेलेगा, इसको लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। यहां देखिए दोनों टीमों के संभावित 11-11 खिलाड़ियों की लिस्ट

भारत संभावित 11 – रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, शार्दूल ठाकुर और आर अश्विनी

पाकिस्तान संभावित 11 – बाबर आजम (कप्तान), रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, हैदर अली, हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ रविवार शाम को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मकुाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम की कप्तानी में जिन 12 खिलाड़ियों की घोषणा की गई है, उनमें शामिल हैं- रिजवान, फखर जमान, हफीज, मलिक, आसिफ अली, हैदर अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन, हारिस रऊफ। बता दें, पाकिस्तान को इस बार उम्मीद है कि वे विश्व कप में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज कर पाएंगे। वहीं कप्तान विराट कोहली कप्तानी में टीम इंडिया अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखेगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button