बिजली कर्मियों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी कैशलेस की सुविधा; पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष से मिला आश्वासन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पावर कॉर्पोरेशन के कार्मिकों के लिए लखनऊ में जल्द ही कैशलेस सुविधाएं शुरू की जाएंगी। इसकी नीति एवं प्रक्रिया के निर्माण की जिम्मेदारी निदेशक (वित्त) को सौंपी गई है। पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों को यह आश्वासन दिया। डॉ. गोयल ने बताया कि पावर कॉर्पोरेशन, कार्मिकों को बेहतर सुविधा देने के लिए तत्पर है। इससे किसी की तरह से प्रोन्नति, सेवा शर्तें प्रभावित नहीं होंगी।
ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता छिपाने वालों पर रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश
समीक्षा के दौरान डॉ. गोयल ने बांदा और चित्रकूट में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता छिपाने की कोशिश करने एवं बिना अनुमति ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए भेजने पर वहां के अभिशाषी अभियंता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया है। अधीक्षण अभियंता सहित 13 कार्मिकों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी दी कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता छिपाया तो संबंधित पर हर हाल में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। डॉ. गोयल ने कहा कि गर्मियों में विद्युत आपूर्ति सामान्य रहे, इसका हर हाल में ध्यान रखा जाए। मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऊर्जा वितरण क्षेत्र लगातार घाटे में है। ऊर्जा की आपूर्ति एवं प्राप्त होने वाले राजस्व में गैप को कम करना है। इसके लिए सभी को तत्पर रहना होगा।