नए अंदाज मे नज़र आई दिशा पाटनी, लुक देख फैंस हुए पागल
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) ने एक बार फिर से अपने सोशल एकाउंट पर एक बेहद बोल्ड फोटो शेयर की है, जिसमें वो बिकिनी पहने समुंदर किनारे नजर आ रही हैं। उनकी सिजलिंग फोटो फैंस को दीवाना बना रही है।
इस फोटो की वजह से दिशा अपने एक ऐसे ही पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। चंद घंटो पहले शेयर की गई उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने छाए हुए काले बादलों को दिखाया है।
जानकारी के बता दें कि दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। इससे पहले भी वह कई बार बीच या स्विमिंग पूल से अपनी फोटो शेयर कर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इस बार भी उनके लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
दिशा की ये फोटो कोई थ्रो-बैक फोटो या लेटेस्ट ये कह पाना मुश्किल है क्योंकि उन्होंने इस बारें में कुछ नहीं बताया है। कैप्शन में केवल उन्होंने सनसेट इमोजी डालकर अपनी फीलिंग शेयर की है। हालांकि फोटो देखकर लग रहा है कि किसी खूबसूरत वैकेशन की फोटो है क्योंकि फोटो के बैक गाउंड में बादलों के बीच छुपा हुआ सूर्य और समुंदर काफी शानदार लह रहा है। फोटो में बेहद खूबसूरत लोकेशन नजर आ रही है।
फोटो में दिशा बीच पर खड़ी हो कर कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रही हैं। फोटो में उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है , लेकिन वह रेड बिकिनी पहने में अपनी कर्वी टोंट बॉडी दिखाती हुई कमाल रल रहा हैं।
खुले बाल उनके लुक और भी शानदार बना दिया है। फैंस फोटो देखकर खूब खुश हो रहे हैं। फैंस फायर, रेड रोज, और रेड हार्ट शेयर कर सिजलिंग, अमेजिंग, गॉर्जियस, हॉटी, किलर, लवली आदि शब्द लिख कर उनके पोस्ट पर कॉमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा कईयों ने तो कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘दिशा की इस बिकिनी फोटो ने इंटरनेट पर आग लगा दी’।