भुवनेश्वर कुमार ने वाइफ संग शेयर की ये तस्वीर , देख फैन्स ने पूछा…
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले महीने पिता बने थे, जब उनकी पत्नी नूपुर नागर ने एक बेटी को जन्म दिया था। शादी की सालगिरह के अगले दिन घर में किलकारियां गूंजने की वजह से भुवनेश्वर के लिए यह दिन और भी खास बन गया था।
उन्होंने अब फोटो शेयर कर पहली बार अपनी बेटी की तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की है। हालांकि उन्होंने अब तक फैन्स के साथ अपनी बेटी का नाम शेयर नहीं किया है और यही वजह है कि फैन्स भी पूछ रहे हैं कि उन्होंने उसका क्या नाम रखा है।
भुवनेश्वरके पिता किरण पाल सिंह का इस साल 20 मई को दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनके पिता का लंबे समय से लीवर संबंधी समस्याओं के चलते निधन हो गया था। उन्होंने नौकरी से वीआरएस ले लिया था और काफी समय से बीमार थे।
उनकी नोएडा और दिल्ली में सफल कीमोथेरेपी भी हुई थी। पिता की मौत से भुवनेश्वर कुमार को गहरा सदमा लगा था, जिसका असर उनके खेल प्रदर्शन पर भी पड़ा। अब बेटी के जन्म के बाद परिवार में खुशी का माहौल है, जिससे पिता के जाने का गम भी कम हुआ है।