पूर्व पत्नी रेहम खान ने इमरान खान पर कसा तंज, कहा मुझे लगता है कि नया पाकिस्तान…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों काफी मुश्किलों में हैं। उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। इस मुश्किल घड़ी में उनकी पूर्व पत्नी ने भी तंज कसा है। रेहम खान ने ट्वीट कर कहा, ”इमरान अब इतिहात हो गए! मुझे लगता है कि नया पाकिस्तान ने जो गंदगी छोड़ी है, उसे साफ करने के लिए हमें एक साथ खड़े होने पर ध्यान देना चाहिए।”
आपको बता दें कि इससे पहले 31 मार्च को किए एक ट्वीट में रेहम खान ने इमरान खान की समझदारी पर सवाला उठाया था। उन्होंने कहा था, ‘इस आदमी के पास सबकुछ है, लेकिन अक्ल नहीं।’
वहीं, पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अपना विरोध तेज करते हुए कहा कि केवल इस्तीफा देकर ही उन्हें सम्मानजनक विदाई मिल सकती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली में बहुमत खोने के बावजूद बृहस्पतिवार को कहा था कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और अंतिम गेंद तक खेलेंगे। साथ ही, उन्होंने कहा था कि वह रविवार को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का सामना करेंगे, जिसमें फैसला होगा कि देश किस दिशा में जाएगा।
इससे पहले विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के चलते मुश्किलों का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार शाम को देश की आवाम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, रविवार को इस मुल्क का फैसला होगा। नतीजा चाहे जो भी हो मैं आखिरी गेंद तक लड़ता रहूंगा,हार नहीं मानूंगा।