आग बुझाने के बाद भी हो रहे धमाके, मलबे में और भी विस्फोटक दबे होने की आशंका

भरवारी में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद दहशत फैल गई है। आग पर काबू पाने के बाद भी फैक्टरी के अंदर धमाके हो रहे हैं, इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। हादसे में अब तक सात लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। आग बुझाने के लिए कौशाम्बी के अलावा फतेहपुर के खागा से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं। सुबह करीब 11.30 बजे घटना के बाद कई थानों की पुलिस और दमकल की गाड़़ियां मौके पर पहुंच गईं।

हादसे की भयावहता को देखते हुए एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर मौके पर पहुंच गए। एसपी कौशाम्बी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद चार लोगों की मौत होने की पुष्टि की। आग बुझाने का कार्य दोपहर दो बजे के बाद तक जारी रहा।

मलबे में हुआ विस्फोट
एक समय जब लगा कि आग पूरी तरह बुझ गई है तो फैक्टरी में पुलिस अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। इसी दौरान मलबे के ढेर में फिर विस्फोट हो गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। एक के बाद एक दो धमाके होने से भगदड़ मच गई। अधिकारियों के साथ ही अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। माना जा रहा है कि मलबे में अभी विस्फोटक दबे हो सकते हैं जो कभी भी खतरा उत्पन्न कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button