भाई और जीजा की हैवानियत, मामा ने पार की हद; इसलिए पेड़ पर लटकाई छात्रा की खून से सनी लाश

मैनपुरी: मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के कांसेपुर बंबा के पास बृहस्पतिवार दोपहर पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से लटकी मिली किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। किशोरी के सगे ममेरे भाई को मुठभेड़ में और दो अन्य आरोपियों को इस जघन्य अपराध में जेल भेज दिया है। खुलासा किया है कि किशोरी से उसके ममेरे भाई ने अपने जीजा संग सामूहिक दुष्कर्म किया था। विरोध में हत्या की थी। इसके बाद पिता को बुलाया। उसने बेटे और दामाद को बचाने के लिए भांजी का शव पेड़ पर लटकाते हुए आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बेवर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अनुसूचित जाति की 16 वर्षीय किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा बृहस्पतिवार सुबह सात बजे अपने घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। मगर, वह स्कूल नहीं पहुंची। इसके बाद दोपहर एक बजे के बाद तक घर भी नहीं लौटी। किशोरी कांसेपुर बंबा के पास पेड़ पर लटकी मिली थी। पुलिस ने उसी दिन शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इसमें सनसनीखेज खुलासा हुआ कि किशोरी की रस्सी नुमा किसी वस्तु से गला घोंटकर हत्या की गई है। हत्या से पूर्व उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ है।

पिता को बुलाने की कड़ी ने खोली वारदात
जिले में हुई इस शर्मनाक वारदात का पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एसपी सिटी आईपीएस अरुण कुमार सिंह को खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा। एसपी सिटी ने सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा और इंस्पेक्टर बेवर अनिल कुमार सिंह के साथ जांच की। मृतका के पिता से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें नवाबगंज, फर्रुखाबाद निवासी साले जितेंद्र का बृहस्पतिवार दोपहर 1.36 बजे फोन आया था। बताया था कि बेटी कांसेपुर बंबा के पास है। वह मौके पर पहुंचे तो वहां जितेंद्र मिला, वह काफी देर इधर-उधर घुमाता और गुमराह करता रहा।

Related Articles

Back to top button