पुणे की दीघि हिल्स पर दिखा आकर्षक नजारा, बॉम्बे सैपर्स के पैराटूपर्स ने किया फ्री फॉल जंप

बॉम्बे सैपर्स का नाम आपने कम ही सुना होगा। लेकिन, इसका 200 वर्षों का गौरवशाली इतिहास रहा है। इसे भारतीय सेना के ‘बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप’ के नाम से भी जाना जाता है। मंगलवार को पुणे की दीघि हिल्स में आकर्षक नजारा देखने को मिला, जब तेज गति से विमान ने बॉम्बे सैपर्स के कई सेवारत और अनुभवी कर्मियों को काफी ऊंचाई से पैराशूट के साथ छोड़ा। यह आयोजन बॉम्बे सैपर्स के युद्ध स्मारक के 100 पूरे होने के मौके पर किया गया। एलीट 411 (इंडिपेंडेंट) पैरा फील्ड कंपनी के सौ से ज्यादा पैराट्रूपर्स ने फ्री फॉल जंप किया।

 

Related Articles

Back to top button