जेल पहुंचे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, कोर्ट ने किया ऐसा…

ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) केस में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत पर फैसला कुछ ही देर में आ सकता है।
क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में फंसे आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर किला कोर्ट में सुनवाई फिलहाल रुक गई है। दोबारा 3 बजे फिर से सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है।
इस बीच NCB ने आर्यन समेत सभी 6 मेल आरोपियों को आर्थर रोड़ जेल और 2 फीमेल आरोपियों को भायखला जेल भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने सभी 8 रोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। बता दें कि एनसीबी ने 11 अक्टूबर तक सभी आरोपियों की कस्टडी मांगी थी लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया था।