हॉट अंदाज में नजर आई एक्ट्रेस मालविका मोहनन , इंटरनेट का बढाया तापमान

इन दिनों सारी सेलेब्रिटीज वेकेशन के लिए मालदीव जाते हैं. ऐसे में अब साउथ सिनेमा की सुपरहॉट एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) भी मालदीव पहुंच चुकी हैं. जहां से वह लगातार अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं. उन्होंने बेहद हॉट मोनोकनी में PHOTOS शेयर करके इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है.
मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह प्रिंटेड बिकिनी के संग मैचिंग श्रग पहने हुए हैं. वह पूल में अपने पैर डाले हुए हैं और गीले बालों में काफी सुंदर दिख रही हैं.
इसके अलावा वह एक कट-आउट स्विमसूट में भी उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस हॉट स्विमसूट में वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं. फोटो के कैप्शन में मालविका मोहनन ने लहर और समुद्र तट और मछली के इमोजी के साथ लिखा है, ‘चैनल-इंग माय इनर सी स्पिरिट.’