मैथीदाने के सेवन से मिलता है बड़ा फायदा

घर में रखा मैथी दाना आपके लिए वरदान होता है लेकिन कई लोग इसे खाना पसंद नहीं करते सर्दी का मौसम प्रारम्भ हो गया है तो मैथी दाना  भी ज्यादा अच्छा है, क्योंकि ये गर्म होता है बता दें, इसके सेवन से बॉडी में कफ  वात दोष का शमन होता है जिसका सीधा लाभ बॉडी को मिलता है आयुर्वेद के अनुसार मेथी दाने या उसके पाउडर का 10 ग्राम से अधिक सेवन नहीं करना चाहिए जानिए इसके फायदे

एसिडिटी से परेशान है तो मेथी दाने का पाउडर दूध में मिलाकर ना चाहिए रात को मेथी दाना भिगोकर सवेरे खाने से से भी फायदा मिलता है अगर आप मेथी दाने का पाउडर शहद या निंबू के साथ करेंगे तो आपको लम्बे समय तक भूख नहीं लगेगी

इसके अतिरिक्त मेथी में एस्ट्रोजेन नमक तत्व होता है जिसका सेवन करने से स्तन सुडौल हो जाते हैं

भीगे हुए मेथी दाने को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से कील,मुहांसे  काले धब्बे दूर हो जाते हैं  स्कीन में बैक्टीरियल या फंगल संक्रमण भी अच्छा हो जाता है

पाचन तंत्र में सुधार लाने के लिए आप छाछ में मेथी दाने का पाउडर मिलाकर पीएं कुछ ही दिनों में फर्क सामने आ जाएगा

सर्दी, खांसी, जुखाम या बुखार हो जाए तो मेथी दाने को पानी में उबाल कर इसमें अदरक, काली मिर्च, चाय पट्टी  निम्बू का रास मिलकार पीने से बहुत आराम मिलता है

Related Articles

Back to top button